जबलपुरमध्य प्रदेश
बड़ा हादसा टला : मानेगांव कैनाल में गिरी कार , बाल-बाल बचा चालक

जबलपुर, यशभारत। तिलवारा थाना अंतर्गत मानेगांव कैनाल के पास उस समय एक बड़ा हादसा टल गया जब एक अनियंत्रित कार से चलकर बरगी नहर में समा गई, लेकिन समय रहते चालक गाड़ी से बाहर निकल आया जिसके चलते किसी को भी कोई चोट नहीं आई है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि डंपर से क्रॉसिंग के दौरान कार चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और वह नहर में फि सल गया । चालक द्वारा गाड़ी रोकने की कोशिश की गई लेकिन नहर की ढलान होने के कारण गाड़ी रुकी नहीं। जिसके बाद चालक ने गाड़ी से कूंद कर अपनी जान बचाई। रात में अंधेरा होने के कारण कार को बाहर नहीं निकाला जा सका था जिसके बाद सुबह क्रेन के माध्यम से कार को बाहर निकाला गया।