कटनीमध्य प्रदेश

बड़वारा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 लाख कीमती गांजा के साथ महिलाएं गिरफ्तार

कटनी। बड़वारा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़वारा टोला स्टेशन रोड पर तीन महिलाओं को लगभग10 लाख रुपए कीमती 64 किलो गांजा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। एडिशनल एसपी डॉ संतोष डेहरिया ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के व्दारा अवैध मादक पदाथों की तस्करी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं डीएसपी हेडक्वाटर उमराव सिंह के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालो के विरूद्ध मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आगामी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र में काम्बिंग गश्त करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी दौरान 29 सितम्बर को सउनि विक्रम सिंह हमराह स्टाफ के द्वारा काम्बिंग गश्त के दौरान बडवार टोला स्टेशन रोड मोड़ के पास तीन महिलायें अपने अपने हाथ में प्लास्टिक की बोरी लिये हुए रोड किनारे खड़ी हुई मिली। जो सामने से पुलिस को आता देखकर घबरा गई। जो उक्त तीनो महिलाओं का आचरण संदिग्ध प्रतीत होने पर तीनों महिलाओं से उनका नाम पता पूछा गया जिन्होंने अपना जगराही पारधी पति स्व. मुन्ना पारधी उम्र 25 वर्ष निवासी महुआ खेड़ा थाना शाहनगर जिला पन्ना, बिन्नी पारधी पति सिंह साहब पारधी उम्र 28 साल निवासी महुआ खेड़ा बाना शहानगर जिला पन्ना, खड्डी पारधी पति आखी पारधी उम्र 24 वर्ष निवासी हरदुआ बाना रीठी बिला कटनी का होना बताई। जिनकी महिला आरक्षक पूजा त्यागी के व्दारा विधिवत तलाशी ली गई। जो उक्त तीनो महिलाओं के कब्जे से मिली प्लास्टिक की बोरियो की चेकिंग की गई जिनके कब्जे से चार प्लास्टिक की बोरियों से कुल 65.640 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद होने पर मौके पर विधिवत कार्यवाही कर मुताबिक जभी पक्क के जन किया गया। जमशुदा गांजे की कुल कीमत 9 लाख 84 हजार रूपये है। उक्त तीनों महिलाओं के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई। बाद जमशुदा मशरूका के संबंध में आरोपियानो से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तारशुदा महिला आरोपियानों को न्यायालय पेश किया जाता है। अभिजीत कुमार रजन पुलिस अधीक्षक एवं डॉ. संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में इस वर्ष अभी तक 46 प्रकरणों में 280 किलो 800 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि. किशोर कुमार द्विवेदी, सउनि विक्रम सिंह, प्रधान आरक्षक पवनराज, आरक्षक शिवप्रकाश तिवारी, आरक्षक गौरीशंकर सिंह, महिला आरक्षक पूजा त्यागी की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App