बच्चे से पूछा जनसुनवाई में क्यू आएं हो तो तमक कर कहा कि किताबों के लिए कलेक्टर अंकल के पास आया हूं*

जबलपुर। कोरोना के बाद मध्य प्रदेश शासन के निर्देश पर जनसुनवाई प्रारंभ हुई किसके प्रति लोगों में भारी उत्साह देखा गया इसी बीच लगभग 12 वर्षीय बालक को पत्रकारों ने देखा तो उससे पूछा कि बेटा तुम जनसुनवाई में क्यों आए हो तो कहा कि मैं कलेक्टर अंकल के पास किताब कॉपी के लिए आया हूं
कलेक्ट्रेट पहुंचे 12 वर्षीय अस्मिता मेहरा पढ़ाई जारी रखने मदद मांगने जनसुनवाई में पहुंचा था। अवनि विहार शास्त्रीनगर निवासी अस्मित मेहरा के मुताबिक कोविड में उसके पिता बेरोजगार हो गए। वह निजी स्कूल में 5वीं में पढ़ता है। छोटा भाई यूकेजी में है। पिता के पास इतने पैसे नहीं कि वे किताबें खरीद सकें। किताबें न होने से थीम-1 का एग्जाम बिना पढ़े ही देना पड़ा। उसका रिजल्ट खराब आया। उसने किताबें उपलब्ध कराने की गुहार लगाई।जिस पर रेड क्रॉस को किताबें खरीदकर उपलब्ध करवाने का निर्देश कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने दिया