बच्चे को जान से मारने की धमकी देकर किया युवती से बलात्कार : जबरदस्ती ले गया था नागपुर, धूमा में छोड़ा ….पुलिस जांच जारी

नरसिंहपुर यशभारत। अपने 1 वर्षीय बच्चे की दवाई करने आयी एक 22 वर्षीय युवती को उसके गांव का ही एक 32 वर्षीय युवक बच्चे को जान से मारने की धमकी देकर अपने साथ जबरदस्ती नागपुर ले गया जहां उसके साथ जबरन दैहिक शोषण कर उसे धूमा में छोड़कर भाग गया। युवती ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर की है।
यह है पूरा मामला
पुलिस अधीक्षक को दिये शिकायती आवेदन में युवती ने बताया कि वह सिंहपुर पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले एक गांव में निवास करती है, उसकी शादी रैनीखेड़ा गांव पिपरिया के पास हुई थी जिससे उसका लड़का है, युवती अपने ससुराल में राजी खुशी रह रही थी, तभी उसके एक वर्षीय बालक की ताबीयत खराब हो गयी और वह उसके इलाज के लिए पिपरिया अस्पताल लेकर आयी जहां उसे सिंहपुर चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम गंगई का लाल साहब पिता रत्तीराम मेहरा उम्र लगभग 32 वर्ष मिला।
जान पहचान होने के कारण युवती उससे बातचीत करने लगी, तभी लाल साहब ने उसके बालक को खिलाने के लिए गोद में ले लिया, और कुछ देर बाद युवती को धमकी देने लगा कि अगर वह उसके साथ नही जायेगी तो वह उसके पुत्र को जान से मार देगा युवती डर गयी और लाल साहब के साथ चलने को तैयार हो गयी, लाल साहब उसे अपने साथ नागपुर ले गया जहां उसका दैहिक शोषण करके उसे शादी करने का प्रलोभन देने लगा युवती उसके प्रलोभन में आ गयी, लगभग 3-4 माह तक आरोपी ने युवती का दैहिक शोषण करता रहा जब युवती ने शादी करने का कहा तो लाल सिंह उसे धूमा लेकर आ गया और फिर वहां से कही भाग गया।
युवती जैसे-तैसे अपने मायके आयी और परिजनों के साथ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए सिंहपुर पुलिस चौकी गई जहां से उसे पिपरिया में रिपोर्ट करने की कहकर भगा दिया गया वहीं युवती स्टेशनगंज थाना आयी वहां भी उसकी शिकायत नहीं लिखी गयी युवती व उसके परिजन हार-थक कर पुलिस अधीक्षक के पास आये जहां शिकायत करते हुए उसे न्याय दिलाने की गुहार लगायी है।