
पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी और राज्य मंत्री अरूप बिस्वास की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
देश में कोरोना के मामले तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं। रविवार 2 जनवरी को खत्म हुए हफ्ते में देश में कोरोना के 1.23 लाख मामले दर्ज किए गए। यह 12 हफ्ते में सबसे ज्यादा मामले थे। इससे पिछले हफ्ते (20-26 दिसंबर) में 41,169 मामले सामने आए थे। यानी, एक हफ्ते में देश में कोरोना संक्रमण की दर लगभग तीन गुना हो गई। मामलों में 82 हजार की बढ़ोतरी हुई।
बंगाल रणजी ट्रॉफी टीम के 7 सदस्य कोरोना पॉजिटिव
13 जनवरी से शुरू होने वाली रणजी ट्रॉफी में कोरोना की एंट्री हो गई है। बंगाल रणजी टीम के 6 खिलाड़ी और एक सहायक कोच कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अब BCCI घरेलू टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले आपात बैठक कर सकती है और ताजा स्थिति को देखते हुए रणजी ट्रॉफी का आयोजन आगे बढ़ाने पर भी विचार किया जा सकता है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के सचिव स्नेहाशीष गांगुली ने बताया कि मौजूदा महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए बंगाल क्रिकेट संघ ने सुरक्षा उपाय के रूप में सभी बंगाल क्रिकेटरों के RT-PCR टेस्ट किए थे। इसमें 7 खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए हैं।
जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया कोविड पॉजिटिव, दोनों घर पर ही क्वारैंटाइन
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। जॉन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले मैं एक व्यक्ति के संपर्क में आया, जिसके बारे में मुझे बाद में पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव था। अब प्रिया और मैं संक्रमित हो गए हैं। हम दोनों घर पर ही क्वारैंटाइन हैं।