फ्लाई ओवर से 30 फीट नीचे गिरा युवक, मौत: जेब में चाबी और सड़क पर खड़ी मिली स्कूटी

सतना| सतना के सेमरिया चौक के पास बने फ्लाई ओवर से गिरने की एक युवक की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त उसके आधारकार्ड और मोबाइल के आधार पर की गई।
मृतक की पहचान पुष्पराज द्विवेदी (47) पिता योगेंद्र द्विवेदी निवासी किटहा थाना जैतवारा हाल के रूप में हुई है। मृतक एमआर (मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव) था। मृतक के जेब से स्कूटी की चाभी भी मिली है, जबकि स्कूटी फ्लाई ओवर के ऊपर खड़ी पाई गई।
पुष्पराज को सड़क पर गिरा देख रात लगभग साढ़े 10 बजे राहगीरों ने डायल 100 को सूचना दी। पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गई लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
*ब्रिज से 30 फीट नीचे गिरा*
घटना में पहले आशंका जताई जा रही थी कि फ्लाई ओवर पर उसे किसी वाहन ने टक्कर मारी, जिससे वह लगभग 30 फीट नीचे आ गिरा। जब उसके जेब मे स्कूटी की चाभी मिली और स्कूटी की तलाश की गई तो उसकी गाड़ी फ्लाई ओवर पर खड़ी पाई गई। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह कैसे गिरा लेकिन यह आशंका भी जताई जा रही है कि वह स्कूटी फ्लाई ओवर पर खड़ी कर शराब दुकान के सामने ब्रिज की रेलिंग पर बैठ होगा और संतुलन खोने से नीचे गिर गया। कोलगवां थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।