फ्रंट लाइन वर्करों को बंटेगी सुरक्षा किट: एनएचएम विभाग के डीपीएम व उनके पिता ने एक माह का वेतन दिया
कर्मचारी संघों की मांग को किया पूरा

जबलपुर, यशभारत। स्वास्थ्य विभाग के फ्रंट लाइन वर्करों को सुरक्षा किट बंटेगी। इसकी जानकारी एनएचएम विभाग के डीपीएम सुभाष शुक्ला ने देते हुए बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एक पत्र भेजा गया था इस बारे में। लंबे से कर्मचारी संगठन सुरक्षा किट नहीं की शिकायत और मांग पत्र स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सौंप रहे थे। कर्मचारी संघ की मांग पर एनएचएम विभाग के डीपीएम ने इसके आदेश जारी करते हुए कर्मचारियों को सुरक्षा किट जाने के निर्देश दिए।
एनएचएम विभाग के डीपीएम सुभाष शुक्ला ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भेजे गए पत्र में कहा कि विगत कुछ दिनों से विभिन्न कर्मचारी संगठन द्वारा किल कोरोना सर्वे में कार्यरत् फ्रण्ट लाईन वर्कर के पास सुरक्षा किट आदि न होने के कारण कोरोनो महामारी में जान जोखिम में डालकर कार्य कराये जाने से संबंधित विभिन्न प्रकार की खबरें प्रकाशित हो रही थीं। इस बाबत मेरे द्वारा तुरंत संज्ञान में लेकर संबंधित कर्मचारी संगठनों के पदाधिकरियों के साथ दिनांक 06.05.2021 को बैठक रखकर उनकी समस्याओं को जाना और उन्हें दूर करने हेतु सार्थक प्रयास एवं उपायों पर चर्चा की गई ।
जिसमें मुख्य रूप से न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ , मध्यप्रदेश अजाक्स संघ , मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ , म.प्र . संविदा कर्मचारी संघ आदि के पदाधिकारी उपस्थित रहे । मेरे विचार से सर्वप्रथम कोरोनो महामारी में जान जोखिम में डालकर किल कोरोना सर्वे में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के फ्रण्ट लाईन वर्कर को सुरक्षा किट उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता प्रतीत हुआ । जिसके लिए मैने तत्काल प्रयास शुरू कर दिये । जिसमे कुछ सामग्री भण्डार क्रय नियमों की बाध्यता के कारण स्थानीय स्तर से क्रय नहीं की जा सकती ।
पिता और मैंने दिया एक माह का वेतन
एनएचएम विभाग के डीपीएम सुभाष शुक्ला ने बताया कि अत: मैने अपने पिता सुंदरलाल गर्ग से चर्चा की और किल कोरोना सर्वे में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के फ्रण्ट लाईन वर्कर को सुरक्षा किट उपलब्ध कराने हेतु मैने अपने एवं मेरे पिताजी के 01 माह के वेतन की कुल राशि से 700 सुरक्षा किट हेतु सामग्री क्रय की । जिसमें 700 फेस शील्ड , 5000 हेण्ड गल्ब्स , 5000 हेड कैप और 1400 सेनेटाईजर की बॉटल्स शामिल हैं । मेरे द्वारा किये गये इस छोटे से प्रयास से यदि किल कोरोना सर्वे में कार्यरत फ्रण्ट लाईन स्वास्थ्य कर्मचारियों को लाभ होता है तो मुझे अत्यंत खुशी होगी ।