फोन नहीं उठाने पर घोप दी चाकू: 3 दबंगों ने दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर यश भारत |पाटन थाना अंतर्गत सरौंद मॆ फोन नहीं उठाने से गुस्साए 3 दबंगों ने एक युवक को घर से बुलाकर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर दिया जिसके बाद युवक बुरी तरह जख्मी हो गया पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपियों को तलाश करने में जुटी है|
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित युवक मनीष पटेल 36 वर्ष पिता राम सेवक पटेल ग्राम भरतरी का निवासी है दरमियानी रात संतोष यादव ने अपने साथी गोलू यादव व रंजीत यादव के साथ युवक को चाकुओं से गोद दिया और मौके से फरार हो गए पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है वहीं घटना में घायल हुए युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है|
संजीवनी नगर में युवक को चाकू से गोदा : पुरानी रंजिश को लेकर दिया वारदात को अंजाम
जबलपुर यश भारत | संजीवनी नगर में पुरानी रंजिश को लेकर तीन आरोपियों ने घेराबंदी का पीड़ित को चाकू से गोद कर लहूलुहान कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए लहूलुहान हालत में थाने पहुंचे युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है|
संजीवनी नगर पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि प्रकाश सेन पिता भगवान दास सेन 31 वर्ष निवासी मढघैया को राजकुमार झारिया वा अभय झारिया और उसके एक साथी ने दरमियानी रात रास्ता रोककर गाली गलौज की जब उसने आरोपियों का विरोध किया तो चाकू निकालकर दनादन वार कर दिए जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया आसपास के लोगों और राहगीरों ने युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती किया पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर फरार आरोपियों को तलाश करने में जुटी है|