कटनीमध्य प्रदेश

फॉलोअप : शुक्रवार को 5 बजे शाम तक बरही में था मृतक, रात साढ़े 9 बजे के बाद रिसीव नहीं हुआ फोन

मोबाइल लोकेशन के आधार पर पड़ताल में आए तथ्य, बिचपुरा की बजाय पिपरियाकलां पहुंचने के पीछे क्या है राज

कटनी/बरही, यशभारत। पिपरियाकलां स्टेशन के आउटर में बिचपुरा के रहने वाले रामकुशल काछी का शव मिलने के तीसरे दिन भी इस रहस्य से पर्दा नही उठ पाया कि आखिर बिचपुरा अपने घर लौटने की बजाय वह पिपरियाकलां कैसे पहुंच गया। इस सभी एंगल की पड़ताल बरही पुलिस कर रही है। इस पूरे घटनाक्रम के संबंध में विजयराघवगढ़ एसडीओपी केपी सिंह ने बताया कि मृतक के मोबाइल लोकेशन के आधार पर वह शुक्रवार की शाम 5 बजे तक बरही में थाए वह पिपरियाकलां कैसे पहुंचा यह इस एंगल पर भी जांच चल रही है। मृतक के शरीर मे किसी भी तरह के चोट के निशान नही थे, जिससे प्रथम दृष्टया यह किसी भी एंगल से हत्या जैसी वारदात का मामला नही लग रहा है।
एसडीओपी के पी सिंह ने यह भी बताया कि मृतक मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान था। उसके मोबाइल में आए उसके साथी के कॉल के मुताबिक वह कमरा तलाशने की बात कर रहा थाए पुणे में वह हेल्पर था और वहां के मैनेजर से भी 2 हजार रुपए उधार लिए थे। शुक्रवार की रात साढ़े 9 बजे उसकी लोकेशन पिपरियाकलां के पास की है, मोबाइल में कई मिसकॉल पडेृ थे। उसके दाहिने पैर की कुछ स्किन निकली हुई थी। 2 दिन तक शव पड़ा रहने से शरीर मे छाले पड़ गए थे। बहरहाल पुलिस पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार करने के साथ हर एंगल से पड़ताल करने में जुटी हुई है। गौरतलब है कि रविवार की दोपहर 35 वर्षीय बिचपुरा निवासी रामकुशल पिता बुला काछी का शव बरामद किया गया था। सोमवार को पोस्टमार्टम के दौरान मृतक की मां केतकी बाई काछी का सीधा आरोप था कि उसके बेटे की विरोधियों ने हत्या की हैए जिसका वास्ता जमीनी विवाद से है। पूर्व में भी विरोधियों ने पुत्र के साथ पति पर भी प्राणघातक हमला किया था। मृतिका की मां ने विष्णु, भाई दयाल, नारायण पर हत्या करने का संदेह व्यक्त कर रही है। हालांकि पुलिस इस एंगल पर भी गंभीरता से जांच करने में जुट गई थी, लेकिन सवाल यह उठता है कि मृतक शुक्रवार को ही पूना से लौटा था और वह बिचपुरा गया ही नहीं और उसके आने की खबर उसके परिजनों को भी नही थी। ऐसे में लग रहे आरोप भी संदेह के घेरे से परे है।

शुक्रवार को पूना से लौटा था मृतक

मृतक मजदूरी करने पूना गया था, वहां अपनी पत्नी व बच्चों के साथ शुक्रवार को लौटकर बरही पहुँचा थाए जहां बाजार कराने के उपरांत पत्नी रोशनी काछी को उसके मायके मानपुर बस से भेज कर अपने घर बिचपुरा जाने के लिए बोला थाए लेकिन वह घर नही पहुंचा और रविवार की दोपहर उसका शव मिला। अब मृतक के साथ इस बीच क्या हुआए वह बिचपुरा न पहुंचकर पिपरियाकलां स्टेशन के आउटर किसके गया, इन सारे पहलुओं की पड़ताल करने में बरही पुलिस जुट गई है।Screenshot 20240730 170143 WhatsApp

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel