फुटपाथों में दम तोड़ रही इंसानियत : बंजारों सा जीवन जी रहे अधेड़ की विक्टोरिया में मौत, भाई है पागल, तीन दिन से रोड किनारे पड़ा रहा

जबलपुर, यशभारत। ओमती थाना अंतर्गत भरतीपुर में रहने वाले एक अधेड़ की आज विक्टोरिया में इलाज के दौरान मौत हो गयी। सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो अधेड़ के परिजनों से संपर्क करना चाहा, लेकिन उसका कोई नहीं था, एक भाई है वह भी पागल है। अधेड़ भरतीपुर में बंजारों सा जीवन व्यतीत करता था। लेकिन जब वह बीमार हुआ तो अपने घर के पास करीब तीन दिनों तक पड़ा रहा, लेकिन कोई देखने नहीं आया। जिसके बाद राहगीरों ने अधेड़ को विक्टोरिया में भर्ती करवाया था, जहां आज अधेड़ ने अंतिम सांस ली।
ओमती पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रमेश दलानी उम्र 55 वर्ष पिता ईश्वर दलानी भरतीपुर शिवपार्वती मंदिर के पास रहता था। जिसका एक भाई है जो पागल है। अधेड़ कुछ दिनों से बीमार था। लिहाजा उसके पास खाने के लिए कुछ भी नहंी था। जिसके बाद वह घर के बाहर करीब तीन दिनों से उसी हालत में पड़ा रहा। जब राहगीरों की नजर उस पर पड़ी, तो उसे विक्टोरिया अस्पताल में एडमिट करवाया गया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
जो मिल जाए उसी से होता था गुजारा
पुलिस ने बताया कि अधेड़ की शादी नहीं हुई। परिवार में अपना कहने के लिए केाई नहंी है। अधेड़ क्षेत्र में घूमता रहता था, जो मिल जाए उसी से गुजारा होता था। शासन ने सभी तबकों के लिए यथायोग्य व्यवस्था की है। लेकिन योजनाएं कागजों में कैद होकर, दम तोड़ रही है। जिसकी बानगी स्वरुप अधेड़ ने दम तोड़ दिया। यदि क्षेत्रीय रहवासी और शासन अधेड़ के पुनर्वाय हेतु सुविधाएं मुहैया करवा पाते तो शायद ऐसे फुटपाथों में इंसानियत दम न तोड़ती। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।