फिल्मी स्टाईल में पकड़ा लाखों का ऑनलाइन सट्टा : विजय नगर में बना था अनेक जिलों का हेड ऑफिस, मुख्य आरोपी सहित 7 को दबोचा
पुलिस की बड़ी कार्रवाई : बेलबाग पुलिस ने विजय नगर में मारी रेड, 3 एलईडी, दो सीपीयू, 7 मोबाइल, 1 हार्ड डिस्क सहित नगदी की जब्त, आरोपियों से पूछताछ जारी, बेलबाग पुलिस की कार्रवाई

जबलपुर, यशभारत। बेलबाग पुलिस ने फिल्मी स्टाईल में लाखों के चल रहे ऑनलाइन सट्टे पर दबिश देकर, 7 आरोपियों को दबोचकर, करीब 1 लाख 86 हजार रुपए का माल जब्त किया है। मामले में आश्चर्यजनक पहलू यह है कि आरोपी विजय नगर के मुस्कान सिटी में बकायदा फ्लेट लेकर अनेक कर्मचारियों के साथ अनेक जिलों में सट्टा का जाल बिछाकर, वर्षों से यह गोरखधंधा कर रहे थे। जिनसे पूछपाछ जारी है।
बेलबाग पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि घोड़ा अस्पताल तहसीली चौक में एक युवक मोबाइल से संदिग्ध रुप से ऑनलाइन सट्टा लगा रहा था। जो पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने युवक को उठाकर थाने ले गई और सख्ती से पूछताछ शुरु कर दी।
हेड ऑफिस विजय नगर में हैं
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह तो एक मामूली कर्मचारी है। हेड ऑफिस तो विजय नगर के मुस्कान सिटी में है। वहां से अनेक जिलों का सट्टा संचालित किया जाता है।
फ्लेट नंबर 301 में हो रहा था हिसाब
पुलिस ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद विजय नगर के फ्लेट नंबर 301 में दबिश दी गई। जहां आराम से कर्मचारी, लैपटॉप और कम्प्यूटर से ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे। पुलिस की कार्रवाई देख आरोपियों के होश उड़ गए।
यह पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने बताया कि दबिश के दौरान भाग रहे ऑनलाइन सट्टा किंग आनंद अग्रवाल सहित, इस कारोबार में उसका साथ दे रहा राइट हैंड राजदीप पांडे, निर्भर सिंह सहित उसके अन्य कर्मचारियों समेत 6 को दबोच लिया है। जिनसे पूछताछ जारी है।
लाखों का हिसाब-किताब मिला
्रपुलिस ने बताया कि दबिश के दौरान आरोपियों से लैपटॉप, कम्प्यूटर, सीपीयू, हार्ड डिस्क, सात मोबाइल सहित करीब तीन हजार रुपए जब्त किए गए है। वहीं, डायरी में भी लाखों का हिसाब-किताब मिला है। जिसकी पड़ताल की जा रही है।