फिलीपींस की धरती भूकंप के भयंकर झटकों से कांप गई है. सेंट्रल विसायास क्षेत्र (सेबू प्रांत) में भूकंप के इतने जोरदार झटके लगे कि कई इमारतें ध्वस्त हो गईं और मलबे के नीचे दबने से 60 लोगों की जान चली गई. कई लोगों के घायल होने की भी खबर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं भूकंप आने से लोगों में दहशत फैल गई और सरकार ने भी सतर्क रहने की सलाह दी है.
कितनी रही भूकंप की तीव्रता?
भूकंप फिलीपींस के ‘रिंग ऑफ फायर’ क्षेत्र में आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.9 मापी गई, वहीं भूकंप का केंद्र सेबू के बो गो शहर के पास विसायन सागर में 5 से 10 किलोमीटर की उथली गहराई में मिला. भूकंप से फिलीपींस के सेबू, लेयते, बिलिरान, बोहोल, समर और नेग्रोस शहरों के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए.वहीं भूकंप के बाद कई आफ्टरशॉक भी लगे, जिनकी तीव्रता करीब 6 रही. फिलीपींस इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्कैनोलॉजी एंड सिस्मोलॉजी (PHIVOLCS) ने चेतावनी जारी की है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. शुरुआत में PHIVOLCS ने सुनामी आने का अलर्ट दिया था, लेकिन सुबह होते-होते चेतावनी रद्द कर दी गई।
भूकंप से कितना हुआ नुकसान?
फिलीपींस में आए विनाशकारी भूकंप से करीब 60 लोगों की मौत हुई है. बिगो शहर में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, जहां अकेले 14 लोगों की मौत हुई है और जलजमाव व भूस्खलन से राहत-बचाव कार्य में कठिनाई आ रही है. सेबू सिटी में ढहने के खतरे से एक अस्पताल को खाली कराना पड़ गया. दानबंतायन के आर्कडियोसीन श्राइन ऑफ सांता रोसा डे लीमा चर्च का कुछ हिस्सा ढह गया. बंतायन का पैरोक्विया डे सैन पेड्रो अपोस्टोल चर्चा की इमारतों में दरारें आ गईं. IT पार्क को खाली कराना पड़ा।







