फिर झूूठी निकली कौआ कान ले गया कि कहावत, आप छोटे विधायक हो… ट्रेफिक कप्तान ने कहा न न

जबलपुर, यशभारत। कौआ कान ले गया कि कहावत आज मध्य क्षेत्र के विधायक ने सार्थक कर दी। हुआ यूं, कि विधायक समर्थक की गाड़ी ट्रेफिक पुलिस ने पकड़ ली थी। जिसके बाद ट्रेफिक कप्तान को ना जाने कितनी सफाई देनी पड़ गयी। 250 रुपए के चालान के पीछे समर्थक नेे ऐसा वाक्य विधायक जी को बता दिया कि श्री सक्सेना आग बबूला होकर 10 मिनिट के अंदर ही सेंट नॉर्बट स्कूल के पास पहुंच गए। जब पूरी बात विधायक जी को बताई गई, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आज एक बाइक सवार सेंट नॉर्बट स्कूल के सामने से निकल रहा था। उसी दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल भी यातायात चैकिंग अभियान की समीक्षा करने पहुंचे थे। तभी एक सिपाही ने बाइक सवार को रोककर चालानी कार्रवाई कर दी। जिसके बाद विधायक समर्थक बाइक सवार ने सीधे ट्रेफिक कप्तान के पास गया और अपना मोबाइल निकालकर कप्तान को चमकाने लगा कि वह विधायक समर्थक है। जिसके बाद ट्रेफिक कप्तान ने बड़ी ही शालीनता से जबाव दिया कि 250 रुपए के चालान में विधायक जी का नाम क्यों खराब कर रहे हो? लेकिन बाइक सवार नहीं माना और उसने मौके से ही विधायक जी को सीधे कॉल करते हुए यह कह दिया, कि ट्रेफिक पुलिस कह रही है कि वह विधायक जी को नहीं जानती। किसी को भी फोन लगाओं, चालानी कार्रवाई तो होकर रहेगी। ऐसे कई विधायक देखे हैं। इतना सुनते ही 10 मिनिट के अंदर विधायक श्री सक्सेना मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद ट्रेफिक पुलिस ने विधायक जी को बताया कि ऐसा कोई मामला नहीं है, आप चाहे तो प्रत्यक्षदर्शियों से बात कर लें। यह सुनकर विधायक जी का गुस्सा शांत हो गया। इसके बाद पुलिस ने बाइक सवार की हेलमेट ना पहनने पर 250 का अर्थदंड भी वसूला।
इन्होंने कहा…
किसी आम नागरिक का फोन आया था कि ट्रेफिक पुलिस नहीं मान रही है और चालानी कार्रवाई कर रही है। जिसके बाद मैं मौके पर गया और बड़ी ही शांति से समझा आया।
विनय सक्सेना, विधायक मध्य क्षेत्र