जबलपुरमध्य प्रदेश
फिएस्टा रेस्टॉरेंट पर पुलिस की छापामार कार्रवाई : खुलेआम परोसी जा रही थी शराब, मैनेजर और वेटर सहित 5 आरोपियों को दबोचा

जबलपुर, यशभारत। थाना गोरखपुर स्थित कपूर क्रासिंग में संचालित फि एस्टा कॉलेज रेस्टोरेंट में शराब खोरी किए जाने की सूचना पर थाना गोरखपुर के उपनिरीक्षक शेष नारायण दुबे, प्रधान आरक्षक दीपक मिश्रा, आरक्षक रत्नेश राय एवं सुजीत त्रिपाठी द्वारा रेस्टोरेंट में दबिश दी गई। जहां पर रेस्टोरेंट के मैनेजर सुरेंद्र काशी के निर्देश पर वेटर जितेंद्र पटेल द्वारा ग्राहकों को शराब सर्व की जा रही थी। जिससे रेस्टोरेंट के मैनेजर एवं वेटर सहित आदित्य समुंद्रे, हर्ष कांत राणा निवासी घमापुर ,शुभम पटेल निवासी रांझी, नागेश्वर उर्फ राहुल राव निवासी गोरखपुर ,अजय पटेल निवासी पुलिस थाना गढ़ा पर कार्यवाही की गई आरोपियों के पास से शराब के बोतल कांच के गिलास एवं नगदी जब्त की गई।