फायर ब्रिगेड कर्मी के पेट में घोंप दी चाकू : पुरानी रंजिश पर दिया वारदात को अंजाम, पीडि़त अस्पताल में भर्ती

जबलपुर, यशभारत। खमरिया में ओएफ के में फ ायर बिग्रेड कर्मी को पुरानी रंजिश के चलते आरोपी ने जमकर गालीगलौच की। जब उसने गालियां देने से मना किया तो आरोपी ने आंव देखा ना तांव और कर्मी के पेट में चाकू से वार कर लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गया। जिसके बाद आनन-फानन में पीडि़त को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपी की तलाश में जुटी है।
जानकारी अनुसार निजी अस्पताल पहुंची पुलिस को लक्ष्मीकांत मेसराम 38 वर्ष निवासी ग्राम पिपरिया ने बताया कि ओएफ के में फ ायर बिग्रेड में नौकरी करता है। जब वह खमरिया बजार के एसबीआई एटीएम से पैसे लेकर अपनी कार के पास जा रहा था तभी चंदन कालोनी रांझी निवासी सुनील दुबे जिससे उसका पुराना विवाद चल रहा है । मिलते हुए गाली गलोज करने लगा, उसने गालियां देने से मना किया तो चाकू से हमलाकर पेट में चोट पहुंचा दी तथा जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया।