जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
फायरिंग से मच गया हड़कंप: युवक के पैर में धसी गोली, एक गिरफ्तार
नरसिंहपुर | गोटेगांव थाना अंतर्गत समीपवर्ती ग्राम मनकवारा में बीती रात गोली चलने की खबर सामने आई है, इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप हैl
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीओपी श्रीमती भावना मरावी ने बताया कि रात में गोली चली है इसके अलावा घटनास्थल पर मौके पर पांच जिंदा कारतूस भी मिले हैं जिसमें एक युवक के जांग में गोली लगने की उन्होंने पुष्टि की है और एक युवक को गिरफ्तार भी किया है जिससे पूछताछ कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है l