फस्र्ट ईयर की छात्रा से प्रेमी ने किया दुष्कर्म : खेत में बने मकान में ले जाकर की ज्यादती, मुंह खोलने पर दी जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर, यशभारत। पनागर में एक फस्र्ट ईयर की छात्रा से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। शातिर आरोपी ने अपने साथ पढऩे वाली छात्रा को पहले तो अपने झूठे प्रेम जाल के झांसे में फंसाया और फिर अपने खेत दिखाने के लिए पनागर ले गया। जहां बने एक कमरे में छात्रा के साथ जबरदस्ती की और फिर उसे वापस घर छोड़ दिया। जिसके बाद पीडि़ता ने पूरी सच्चाई अपने परिजनों को बताई तो वह दंग रह गये और उसे लेकर सीधे थाने पहुंच गए। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ़्तार कर लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अनुज पटैल 20 साल कॉलेज में फस्र्ट ईयर का छात्र है। जिसके साथ पीडि़ता अध्ययनरत थी। दोनों में दोस्ती के बाद प्यार हो गया। जिसके बाद आरोपी ने झांसा देकर अपने खेत में ले गया, जहां उसके साथ ज्यादती की और मौके से फरार हो गया । पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है। जिससे पूछताछ जारी है।