फर्जी फोनपे से दुकानदारों को ठगाः युवक ने 25 हजार की धोखधड़ी की; फ्रैंक ऐप से कर देता था पेमेंट

सतना lसतना में फ्रैंक फोन पे ऐप से दुकानदारों के साथ हजारों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है l पुलिस को उसने फोन पे पर दुकानदारों को ठगने का तरीका बताया। आरोपी रवि किरण पटेल ने इंस्टाग्राम से इस एप के बारे में सीखा और इसका इस्तेमाल कर दुकानदारों को ठगने का धंधा शुरू कर दिया l
आरोपी फर्जी पेमेंट स्क्रीन दिखाकर दुकानदारों से नकद पैसे ले लेता था। जब दुकानदार अपने खाते में पेमेंट चेक करते, तो उन्हें कोई लेन-देन नहीं मिलता।
सबसे पहले उसने पतेरी क्षेत्र के क्रिस्तुकुला रोड स्थित एक एमपी ऑनलाइन सेंटर के संचालक को अपना शिकार बनाया। सिविल लाइन थाने में तीन अलग-अलग दुकानदारों ने शिकायत दर्ज कराई। इनमें क्रिस्तुकुला रोड पतेरी, विट्स कॉलेज रोड करही और सोहावल के ऑनलाइन शॉप संचालक शामिल हैं।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की और उसे धवारी से गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार के ने बताया ” यह एक चुनौतीपूर्ण मामला था। आरोपी ने अब तक 25 हजार रुपए की ठगी करना स्वीकार किया है। रवि किरण नरसिंहपुर के रामपुर बाघेलान का रहने वाला है।
इंस्टाग्राम से सीखा था धोखाधड़ी का तरीका आरोपी ने इंस्टाग्राम आईडी के जरिए फ्रैंक फोन पे ऐप बनाना सीखा था। इसके बाद ही लोगों से धोखाधड़ी करते हुए अपनी कमाई कर रहा था। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है तथा धोखाधड़ी के शिकार अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
माना जा रहा है कि युवक ने लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर दुकानदारों को ठगा है। फिलहाल पुलिस आरोपी को लेकर अदालत पहुंची और कोर्ट के आदेश के बाद उसे जेल भेजने की कार्रवाई की है।