फर्जी प्लाट बेंचकर 14 लाख 6 हजार की धोखाधड़ी : वर्षों से विवादित प्लाट को बेंचकर शातिर ठग ने लगाया चूना
पुलिस ने किया मामला दर्ज, आरोपी की तलाश जारी

जबलपुर, यशभारत। पाटन में 14 लाख 6 हजार रूपये की धोखाधड़ी का प्रकरण सामने आया है। पूरा मामला पाटन-जबलपुर रोड का है, जहां एक विवादित प्लाट को चोरी छुपे बेंचकर भूमाफिया गायब हो गया। पीडि़त को उसका पता तब चला जब वह प्लाट पर कब्जा लेने गया। जहां पता चला कि वहां तो इस नाम का कोई प्लाट है ही नहीं। जिसके बाद पीडि़त ने पुलिस से शिकायत की। पूरी जांच के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस को अंकुश जैन 45 वर्ष निवासी बजार वार्ड पाटन ने बताया कि आनंद मोहन अग्रवाल ने पाटन-जबलपुर रोंड पर खसरा नम्बर 375/4 रकवा 1440 वर्गफुट का प्लाट अपना बताकर मई 2015 में उक्त प्लाट की रजिस्ट्री उसके नाम पर करते हुये उससे 14 लाख 6 हजार रूपये ले लिये ।
ऐसे खुल गयी कलई
पीडि़त ने बताया कि जब वह उक्त प्लाट पर निर्माण कार्य कराने हेतु कब्जा लेने गया तो मौके पर प्लॉट उपलब्ध नही मिला। पता चला कि आनंदमोहन अग्रवाल ने जिस प्लाट को अपना बताकर उसे बेचा है उक्त प्लाट कौशल्या बाई वैद्य का कब्जा है जिस पर लंबे समय से आनंद मोहन व कौशल्या बाई के बीच विवाद चल रहा है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला कायम कर, आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी है।