जबलपुरमध्य प्रदेश

फर्जी पत्रकारों में 7वीं एफआईआर: मुझे संतोष जैन कहते हैं नाम तो सुना होगा

संजीवनी नगर थाने में राशन दुकान संचालक ने की शिकायत, झूठे मामले के मांगे थे 1. 50 लाख

जबलपुर, यशभारत। फर्जी पत्रकारों ने शहर में किस तरह से आतंक मचाकर रखा था इसका खुलासा परत दर परत हो रहा है। संजीवनी थाने में फर्जी पत्रकारों के खिलाफ एक ओर एफआईआर दर्ज की गई है। राशन दुकान संचालक ने थाने में शिकायत करते हुए वाइस रिकार्डिंग सौंपी जिसमें फर्जी पत्रकार संतोष जैन यह कहते नजर आ रहा है कि वह संतोष जैन है, नाम तो सुना होगा।
संजीवनी नगर पुलिस के अनुसार तकिया मोहल्ला वीरेंद्रपुरी वार्ड निवासी दीपक जायसवाल परसवाड़ा स्थित राशन दुकान का संचालन करते हैं। दुकान उसके मित्र अजय अवस्थी की पत्नी प्रीति अवस्थी के नाम पर आवंटित है। 24 जनवरी को उसकी दुकान में देर रात राशन अनलोड हुआ। कर्मचारी इसका इंट्री नहीं कर पाया। तभी वहां ब्लैकमेलर गैंग ने दस्तक दी। दुकान के अंदर अवैध काम होने का आरोप लगाते हुए कर्मी को धमकाने लगे। कर्मी ने संचालक दीपक जायसवाल से बात की।

वरिष्ठ पत्रकार को नहीं जानते और भड़क गया संतोष जैन
दीपक जायसवाल ने संजीवनी नगर पुलिस को आरोपियों की वायस रिकॉर्डिंग भी सीडी में पेश की है। ब्लैकमेलर गैंग का सरगना संतोष जैन ने उसे फोन कॉल करते हुए कहा था कि मुझे संतोष जैन कहते हैं, नाम तो सुना होगा। दीपक जायसवाल ने अनभिज्ञता जाहिर की तो भड़क गया, बोला कि वरिष्ठ पत्रकार संतोष जैन बोल रहा हूं। आकर समझ लो, नहीं तो मुश्कल में पड़ जाओगे। पीड़ित दीपक जायसवाल के मुताबिक उसने मित्र अजय अवस्थी को भेजा। आरोपियों ने खबर नहीं चलाने और मामला मैनेज करने का हवाला देते हुए 1.50 लाख रुपए मांगे।

आरोपियों के खिलाफ अब तक 7 एफआईआर, 15 आरोपी
मदनमहल में-
शास्त्रीनगर तिलवारा निवासी 28 वर्षीय महिला को निर्वस्त्र कर वीडियो बनाकर वायरल करना और एक लाख की मांग करना।
महिला मैनेजर की मौजूदगी में क्राइम ब्रांच बनकर होटल में रेड करना और 20 हजार रुपए महीने न देने पर हिंदू-मुस्लिम दंगा करा कर आग लगवाने की धमकी देना।
ग्वारीघाट में-
क्राइम ब्रांच बनकर भीमनगर में किराए से रहने वाले नरसिंहपुर निवासी आशू से धमका कर 36 हजार 500 रुपए ऐंठना।
माढ़ोताल में-
गढ़ा निवासी अभिषेक दीक्षित को करमेता में 500 वर्गफीट का प्लाट 6.50 लाख रुपए में बेचने का सौदा कराकर पैसे हड़प लेना।
गढ़ा में-
गढ़ा निवासी अभिषेक दीक्षित को हेल्थ या पुलिस में जॉब दिलाने का झांसा देकर 4 लाख रुपए ऐंठ लेना।
गौतम मढ़िया निवासी सिया बाई के मकान में जबरन कब्जा जमाना और एसडीएम कोर्ट के आदेश के बावजूद खाली न करने को लेकर धमकाना।

संजीवनी नगर में-
तकिया मोहल्ला वीरेंद्रपुरी वार्ड निवासी दीपक जायसवाल के परसवाड़ा स्थित राशन दुकान में गड़बड़ी की खबर चलाने की धमकी देकर 1.50 लाख रुपए मांग रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App