
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गोरेगांव के डीएलएच स्थित एक ऑफिस पर छापा मारकर फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया। सेंटर चला रहे 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कमोडिटी ट्रेडिंग के विशेषज्ञ बनकर लोगों को खातों में 200 डॉलर जमा करने का लालच देकर धोखा देते थे। आरोपी अब तक करीब 2500 लोगों से 4 करोड़ रुपए ठग चुके हैं। पुलिस ने छापेमारी में 6 लैपटॉप व अन्य सामग्री बरामद की है।