इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

प्लास्टिक पाइप बनाने वाली फैक्ट्री में हादसा, कई किमी दूर से दिखा धुएं का गुबार, 40 फीट तक उठी लपटें

पीथमपुर के सेक्टर 2 में स्थित कास्ता पाइप कंपनी में आज भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कई किमी दूर से काले धुएं का गुबार दिखाई दिया। प्लास्टिक के पाइपों में लगी आग की लपटें करीब 40 फीट तक उठी। अभी आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

आग लगने के बाद फैक्ट्री में अफरा तफरी का माहौल हो गया। तत्काल श्रमिकों को बाहर निकाला गया। पड़ोस से लगी कंपनियों के कर्मचारियों को भी बाहर निकाला गया। करीब 15 से अधिक दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा और भगदड़ होने से रोका गया आग बुझाने का प्रयास निरंतर जारी है। अभी करोड़ों रुपए का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। आग की सूचना पर दमकल, पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक व तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए। आज पास की कई कंपनियों के फायर फाइटर भी सहयोग के लिए कंपनी परिसर में है।

fe17ba50 69c5 40fc b72d a320b9320ed7 1651128866165

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App