प्लाट एक, मालिक दो : सिविल इंजीनियर से विवाद कर पिता को पटिया मारकर किया घायल, मां से भी की मारपीट

जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल थाना अंतर्गत ड्रीमलैंड सिटी में एक प्लाट के अचानक दो मालिक हो गए। जिसको लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। इसी के चलते चारों आरेापियों ने सिविल इंजीनियर से मारपीट कर पिता को पटियों से मारकर लहूलूहान कर दिया और मां से भी जमकर मारपीट की। पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देेते हुए बताया कि नितिन सिंग जाट पिता राजपाल सिंग 24 वर्ष निवासी ड्रीमलैंड सिटी ने बताय कि घर के पीछे ही पिता राजपाल सिंग ने एक प्लाट खरीदा था, जिसमें मिट्टी डालवा रहे थे। तभी ब्रजेश मिश्रा और उसका भाई अंकुश मिश्रा, पूजा मिश्रा सहित जिस्सु यादव आ गए और प्लाट अपना बताने लगे। जब उसके पिता ने विरोध किया तो मारपीट कर वहीं पड़ा हुआ पटिया उठाकर उनके पिता पर हमला कर दिया। चीख पुकार मचने पर वह और उसकी मां भी आ गई। बीच-बचाव करने पर आरोपियों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।