प्रोफेसर की पत्नी से झपट्टा मार कर उड़ा दिया पर्स : नगदी और मोबाइल लेकर भागे बाइक सवार बदमाश

जबलपुर, यशभारत। थाना केण्ट के सदर में देर रात पीडि़त प्रोफेसर अपनी परिवार सहित खरीदारी करने गया था। तभी चौपाटी के पास उनकी पत्नी के हाथ से शातिर बाइक सवार बदमाशों ने, झपट्टा मारकर पर्स उड़ा दिया। जिसमें हजारों की नगदी और मोबाइल था। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि वरूण राव 47 वर्ष निवासी वारा सिवनी , बालाघाट जो वर्तमान में तेजस विहार ग्वारीघाट में रह रहे है। पीडि़त ने बताया कि वह प्रोफेसर के पद पर पदस्थ है। पत्नी और बच्चों के साथ सदर बजार मार्केट करने आया था । देर रात खरीददारी कर वापस कार के पास जा रहा था , तभी चैपाटी के आगे मेन रोड सदर तरफ से बाइक में 2 अज्ञात युवक आये और उसकी पत्नी के हाथ से पर्स छुड़ा लिया तथा दोनों यादगार चौक की तरफ भाग गये। पर्स में नगदी और मोबाइल आदि रखा था।