प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली : दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया….. मच गया हड़कंप

ग्वालियरlग्वालियर में आधी रात में प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारने वाले दो आरोपियों व उन्हें पिस्टल देने वाले को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। प्रॉपर्टी डीलर ने खुद ही षड्यंत्र रचकर दुश्मनों को फंसाने के लिए दोस्तों से खुद को गोली चलवाई थी, वह अस्पताल में हैं। दरअसल ग्वालियर की पड़ाव थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि मरीमाता महलगांव में प्रॉपर्टी डीलर बंटी कुशवाह पर बाइक सवार पर हमलावरों ने गोली मारी है।
गोली बंटी के कंधे पर लगी थी।पड़ताल के दौरान घायल ने देवेंद्र कुशवाह, बृजमोहन व छोटू कुशवाह पर आरोप लगाया।घटना की पड़ताल के लिए आरोपियों की तलाश की गई तो वह पुलिस को मिल गए और उन्होेंने बताया कि उन्होंने गोली नहीं मारी। युवकों ने अपनी मौजूदगी अन्य स्थानों पर बताई। इसके बाद पुलिस ने घटना स्थल के पीछे के रूट के सीसीटीवी फुटेज चेक किए तब घायल युवक बाइक सवार युवकों के साथ इंदरगंज क्षेत्र में नजर आया। यही बाइक सवार फूलबाग क्षेत्र में भी घायल बंटी के आगे-पीछे दिखे।
इसके बाद पुलिस ने संदेही बाइक सवारों को हिरासत में ले लिया।पकड़े गए संदेहियों के सामने फुटेज रखकर पूछताछ करने पर वह टूट गए। गोली चलाने वाले बाइक सवार मनीष वर्मा व अमर कुरेसिया ने बताया कि बंटी काफी दिन से अपने दुश्मनों को फंसाने के लिए प्लान बना रहा था। इस पर बीती रात आकाश कुशवाह ने उन्हें पिस्टल दी। इसके बाद बंटी कुशवाह मरी माता मंदिर महलगांव में अपने मामा के बेटे को फोन लगाकर वहां पहुंचा और वहीं पर उन्होंने उसके कंधे पर गोली चला दी और भाग गए। पुलिस ने मनीष, अमर व आकाश को हिरासत में ले लिया है। -रोबिन जैन,सीएसपी, ग्वालियर