प्रेम प्रसंग में युवक ने मौत को गले लगाया : फंदे पर झूलती लाश देखकर चीख पड़े परिजन, जाचं जारी

जबलपुर, यशभारत। केण्ट में एक युवक ने घर की बल्ली से फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। फिलहाल मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जिस वक्त यह घटना हुई पूरा परिवार विवाह समारोह में शामिल होने गया हुआ था। जब वापस आकर देखा तो युवक फंदे पर झूलता मिला। परिजनों का शोर सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को फोन किया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे उतारकर पीएम हेतु भेजते हुए पूरा मामला जांच में लिया है। प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि युवक अविवाहित था और प्रेम प्रसंग को लेकर तनाव में था। अब पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि अनिकेत धामन 30 वर्ष निवासी केण्ट ने सूचना दी कि हेलटगंज में उसके बड़े पिता का बेटा मोना उर्फ विपिन धामन जो अविवाह है, अपने बड़े भाई रिक्की धामन के साथ रहता था । रिक्की धामन ने बताया कि बिलहरी में परिवार सहित शादी में गया था वापस घर पहुंचा तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था, अंदर से कोई जबाव नहीं मिला तब घर की छत की सीट तोड़कर अंदर दाखिल हुए तो देखा कि छत की बल्ली से उसका भाई मोना उर्फ बिपिन धामन 33 वर्ष पर्दे के कपड़े से गले में फ ासी लगाकर लटका था। जिसकी मौत हो चुकी थी।