जबलपुरमध्य प्रदेश
प्रेमी ने किया दुराचार : शादी का झांसा देकर बना लिए संबंध

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर में युवती के साथ दुराचार का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जिसमें आरोपी ने पहले तो युवती से प्रेमसंबंध बनाए और फिर लगातार उसका दैहिक शोषण करता रहा। लेकिन जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी साफ मुकर गया। जिसमें बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपी को तलाश करने में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि 25 वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी मुलाकात तिघरा खमरिया निवासी मोहम्मद रफ ीक शेख से हुइ थी। जहां पर रफ ीक ने उसका मोबाइल नंबर लिया और फिर बातों में फंसाकर 11 नवंबर 2021 से लेकर 11 मार्च 2022 तक रफ ीक शादी का झांसा देते हुए उसका दैहिक शोषण करता रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपी को गिरफ्तार करने लगातार दबिश दे रही है।