प्रेमी जोड़े ने पहले की शादी, फिर पेड़ पर फंदा डालकर झूल गए दोनों, मौत

खरगोन में महाराष्ट्र की सीमा से लगे सुला बेड़ी गांव में प्रेमी जोड़े ने जान दे दी गै। 17 वर्षीय नाबालिग लड़की और 18 वर्षीय युवक ने एक ही रस्सी से पेड़ पर फंदा लगाकर खुदकुशी की है। पेड़ से युवक-लड़की के लटके होने की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम कराया है।
जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर झिरन्या थाना क्षेत्र के सुला बेड़ी में गांव के सुनील और उसकी नाबालिग प्रेमिका का घर है। दोनों ने पास के पेड़ पर एक ही रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने पर गांव में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार दोनों के घर के बीच में कुछ गैप है और एक नाला है। दोनों आमने सामने रहते हैं। पानी भी एक ही जगह भरते हैं। प्रेम-प्रसंग के चलते दोनों ने रात्रि में शादी कर ली।\
पुलिस को नाले में मंगलसूत्र और पास में मांग भरने के सिंदूर की डिब्बी भी मिली है। जिससे प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला लगता है। हेलापड़ावा पुलिस चौकी प्रभारी रमेश पवार ने बताया कि लड़की के मां-बाप नहीं थे। वो अपने काका के साथ रहती थी। सुबह 10 बजे दादी ने नाले के पास दोनों लड़का-लड़की को लटका देखा।