प्रियंका चोपड़ा के बिना बटन वाले ओपन टॉप पर लोग हैं हैरान, पूछा- मैनेज कैसे कर लिया?
इस बार फैन्स ने ही कर दी है ट्रोल की बोलती बंद

प्रियंका चोपड़ा ने बाफ्टा अवॉर्ड्स वाली अपनी (BAFTA 2021, 74 British Academy Film Awards) की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर हर तरफ छाई हैं। यदि आपको तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा हो कि अक्सर अपने लुक को लेकर ट्रोल होनेवाली प्रियंका चोपड़ा को इस बार भी लोगों ने पसंद नहीं किया तो बता दें कि यहां आप गलत हैं। (All Pics: priyankachopra instagram)
-
फ्रंट ओपन टॉप में नजर आ रही हैं प्रियंका
प्रियंका चोपड़ा के इस लुक की इस वक्त खूब चर्चा है, जिसमें वह फ्रंट ओपन टॉप में नजर आ रही हैं। प्रियंका बाफ्टा अवॉर्ड्स नाइट में प्रजेंटर के तौर पर वहां मौजूद थीं। प्रियंका चोपड़ा ने इस मौके की ढेरों तस्वीरें शेयर की हैं, जिसपर लोग भरकर अपना प्यार बरसा रहे हैं।
-
अमेरिकन ऐक्टर ने लिखा- कोई लंदन फायर ब्रिगेड को बुलाओ
निक जोनस के साथ प्रियंका चोपड़ा की इन तस्वीरों पर आम फैन्स ही नहीं अमेरिकन ऐक्टर ने भी तारीफ करते हुए मजेदार कॉमेंट किया है। प्रियंका और निक जोनस की इन तस्वीरों को देख अमेरिकन ऐक्टर जोनैथन टकर ने लिखा- कोई प्लीज लंदन फायर ब्रिगेड को बुलाओ।