कटनीमध्य प्रदेश
प्रिंयका राजपूत झिंझरी और दिनेश करोसिया सिलोंडी चौकी प्रभारी बने
कटनी। पुलिया अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने पुलिस चौकियों में नए प्रभारियों की पदस्थापना आदेश जारी किए हैं। जानकारी के मुताबिक उप निरीक्षक प्रियंका राजपूत को पुलिस लाइन से झिंझरी पुलिया चौकी प्रभारी, उपनिरीक्षक महेंद्र जायसवाल को झिंझरी चौकी से थानां कोतवाली एवं उपनिरीक्षक दिनेश करोसिया को थाना कैमोर से सिलोंडी पुलिस चौकी प्रभारी बनाया गया है। विदित हो कि सिलोंडी चौकी प्रभारी सीताराम बागरी विगत 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो गए थे, तभी से यहां चौकी प्रभारी का पद रिक्त था।