मंडला |विकासखंड के ग्राम खुड़िया प्राथमिक शाला में सोमवार रात बारिश के दौरान स्टोर रूम का छप्पर गिर गया। रात का समय होने के कारण स्कूल खाली था और कोई हताहत नहीं हुआ। स्कूल भवन में दो कक्ष, एक बरामदा और एक स्टोर रूम है। परिसर में आंगनबाड़ी भी चलती है। भवन की बल्लियां और खपरैल छत काफी कमजोर हो चुकी हैं। स्कूल में 17 बच्चे पढ़ते हैं। अभिभावक मोना सैयाम के अनुसार जर्जर भवन के कारण बच्चों को स्कूल भेजने में डर लगता है। इस कारण स्कूल में बच्चों की संख्या भी कम हो रही है। स्कूल प्रबंधन समिति 2011 से भवन मरम्मत की मांग कर रही है। कई बार जिला स्तर पर आवेदन और शासन को प्रस्ताव भेजे गए, लेकिन मंजूरी नहीं मिली।
जनपद अध्यक्ष संतोष भलावी ने स्कूल का दौरा कर सहायक आयुक्त जनजाति विभाग और डीपीसी को सूचित किया है। अधिकारियों ने निरीक्षण के लिए टीम भेजने का आश्वासन दिया है। जिला शिक्षा केंद्र के डीपीसी अरविंद विश्वकर्मा ने बताया कि इंजीनियर ने पहले भवन का निरीक्षण किया था। उन्होंने इसे जर्जर नहीं माना था। अब डीएमएफ मद से मरम्मत की राशि स्वीकृत कराने का प्रयास किया जाएगा। स्कूल को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने पर भी विचार हो रहा है। अभिभावकों ने प्रशासन से जल्द से जल्द भवन की मरम्मत की मांग की है।
Back to top button