प्रवेश, परीक्षा और परिणाम समय पर नहीं होने से छात्रों का भविष्य अंधकार में : विद्यार्थी परिषद ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंका

यश भारत डिंडोरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डिंडोरी के कार्यकर्ताओ द्वारा प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेन्स शासकीय चंद्रविजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डिण्डौरी में व्याप्त सूचना पटल की अव्यवस्था, शिक्षकों की कमी एवं स्नातक द्वितीय वर्ष आधार पाठ्यक्रम के प्रश्न पत्र में त्रुटि ,तृतीय वर्ष बीएससी बीकॉम बए ओल्ड कोर्स के लगातार समय सारिणी बदला जा रहा हैl
जिससे विद्यार्थियों का महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के प्रति निराशा के भाव उत्पन्न होते है। प्रवेश, परीक्षा और परिणाम को ठीक करने के लिये कहा गया है विद्यार्थियों के भविष्य के साथ लगातार लापरवाही देखने को मिल रही है पिछले कई महीनों से रीटोटलिंग व रीवैलुवेशन के परिणाम भी घोषित नहीं किये गए हैं। आक्रोश जताते हुए महाविद्यालय के सामने मुख्य चौराहा पर रानी दुर्गावती विश्विद्यालय के कुलपति का पुतला फूंका एवं आंदोलन कर प्राचार्य महोदया को ज्ञापन सौंपा गया। शीघ्र नवीन सत्र की कक्षाओं का अध्यापन कार्य शुरू करने को भी कहा गया।
आंदोलन का नेतृत्व नगर मंत्री लक्ष्मण परमार ने किया साथ ही जिला संयोजक विवेक मार्को, नगर महाविद्यालय प्रमुख देपेंद्र जोगी,विद्यालय प्रमुख दीपक बर्मन, सह मंत्री वाशु,विशाल ओबेरॉय, राज राव,नेहा पांडे,दामिनी,निहारिका, मुस्कान,अतुल ,देवहरि,अंकित गवले, सेजल, आंशिक एवं समस्त महाविद्यालय के छात्र उपस्थित रहे।।