जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
प्रयागराज महाकुम्भ जा रहे श्रद्धालुओं की कार और ट्राला में भीषण भिड़ंत : 3 की मौत : 3 घायल

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ धार जिले के धर्मपुरी से प्रयागराज महाकुम्भ जा रहे श्रद्धालुओं की कार और ट्राला में भीषण भिड़ंत के बाद 3 लोगों की मृत्यु हो गई है तथा 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना सागर जिले के थाना राहतगढ़ के अंतर्गत मुगरियाउ तिराहा के पास की है।
धामनोद जिला धार के 6 तीर्थयात्री प्रयागराज के लिए कार से निकले थे। राहतगढ़ के मुगरियाउ तिराहा के पास बिजली ऑफिस के सामने अचानक ट्राला और कार में भीषण भिड़ंत हो गई जिसमें देवेंद्र सिंह,अप्पू एवं अजय जायसवाल निवासी धरमपुरी जिला धार की मौके पर ही मृत्यु हो गई है।

दुर्घटना में धरमपुरी निवासी सनी, धामनोद निवासी दिनेश तथा धरनी जिला अमरावती महाराष्ट्र निवासी आशीष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। दुर्घटना इतनी भीषण हुई थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी और मृतकों व घायलों को कार से निकालने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।