BREAKING : प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने जा रहे अधेड़ की ट्रेन मे दम घुटने से हुई मौत : चेन पुलिंग कर स्वास्थ्य केंद्र में किया भर्ती लेकिन तब तक थम चुकी थी सांसें…..

सतना| प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने ट्रेन से जा रहे अधेड़ की भीड़ में यात्रा के दौरान दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गईl घबराहट होने पर परिजनों ने चेन खींचकर ट्रेन को रोका और अधेड़ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए लेकिन तब तक सांसे थम चुकी थी l
मंगलवार रात्रि करीब 9 बजे महाकुम्भ प्रयागराज मे स्नान के लिए 12295 बैंगलोर-दानापुर संघमित्रा ट्रेन से सतना टिकुरिया टोला निवासी वीरेंद्र विश्वकर्मा आयु 57 वर्ष की ट्रेन मे अत्यधिक भीड़ से दम घुटने के चलते मौत हो गयीl इसके बाद हड़कंप मच गयाl
परिजनों ने बताया की जैतवार स्टेशन से मृतक वीरेंद्र को बहुत ज्यादा घबराहट हुई जिसके चलते उन्हें जैतवार स्टेशन मे ही उतारने की जद्दोजहद की गयी लेकिन अत्यधिक भीड़ होने के चलते लोगो ने ट्रेन के दरवाजे नहीं खोलने दिए और चितहरा के करीब मृतक ने सांस लेना बंद कर दियाl
मझगवां स्टेशन पहुंचने पर चैन पुलिंग कर के वीरेंद्र विश्वकर्मा को मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ चिकित्सकों के द्वारा वीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया गया हैl