प्रभारी मंत्री के सामने उठा शिक्षा विभाग की अनियमितताओं का मुद्दा

कटनी। प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग, परिवहन एवं कटनी जिले के प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह के कटनी प्रवास के दौरान शिक्षा विभाग से जुड़ी अनियमितताओं का मुद्दा जोरशोर से उठा। जिसको लेकर प्रभारी मंत्री ने कहा कि आज जिला स्तरीय विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमे विभिन्न मुद्दों को लेकर समीक्षा की गई है। शिक्षा विभाग से जुड़े मुद्दों को लेकर भी चर्चा हुई है। जानकारी के मुताबिक अतिथि शिक्षकों की भर्ती, क्रमोन्नत वेतनमान, अतिशेष शिक्षकों और निर्माण कार्यों में शासकीय राशि के दुरुपयोग को लेकर प्रभारी मंत्री द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी की जमकर खिंचाई की गई। बैठक में क्षेत्रीय विधायक संदीप जायसवाल ने भी शिक्षा विभाग से जुड़े मामलों को लेकर ध्यानाकर्षण कराया। बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि अतिथि शिक्षकों की समस्या का जल्द से जल्द समाधान कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि शिक्षा विभाग की भर्तियों में अतिथि शिक्षकों को 25 प्रतिशत स्थान दिया जाए।