प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी के आरोपी पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को हाई कोर्ट ने दी जमानत

मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजा पटेरिया को जबलपुर हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार राजा पटेरिया पिछले करीब ढाई महीने से पवई जेल में बंद थे, उनकी जमानत याचिका कई बार ख़ारिज हुई थी, पिछले महीने 11 जनवरी को याचिका की सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया था, लेकिन आज एक बार फिर जमानत याचिका पर सुनवाई हुई और राजा पटेरिया को कोर्ट से राहत मिल गई।
ये है मामला और पटेरिया की टिप्पणी
दरअसल पिछले साल 11 दिसंबर को पन्ना जिले के पबई में रेस्ट हॉउस में कांग्रेस की एक बैठक आयोजित की गई थी जिसमें राजा पटेरिया अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करने गए थे, उसका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें राजा पटेरिया अपने संबोधन में कहते सुनाई दे रहे हैं -“मोदी इलेक्शन ख़त्म कर देगा। जाति, धर्म और भाषा के आधार पर बांट देगा। संतों का, आदिवासियों का, अल्पसंख्यकों का भावी जीवन खतरे में हैं। संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहो, इन द सेन्स उनको हराने के लिए काम करो।