मध्य प्रदेशराज्य

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से ग्रामीणों की बदली तकदीर : सड़क ने ग्रामीण अंचलों को सीधे शहर से जोड़ा तो खुल गए विकास के द्वारा मरीज को हुई सुविधा, छात्रों का बदल रहा जीवन

Table of Contents

मंडला lप्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत मंडला विकासखंड की ग्राम पंचायत जारगी से ग्राम चिरईपानी को जोड़ने वाला 3.40 किलोमीटर लंबा मार्ग अब ग्रामीण जीवन में नई ऊर्जा और सुविधाएँ लेकर आया है। लगभग 150.48 लाख रूपए की लागत से निर्मित यह सड़क अब ग्रामीणों की जीवनरेखा बन चुकी है। इस सड़क के निर्माण से पहले ग्राम चिरईपानी के लगभग 118 परिवार बरसों से कठिनाइयों का सामना कर रहे थे। बरसात के मौसम में कीचड़ और गड्ढों से भरे रास्तों के कारण ग्रामीणों को बाजार, अस्पताल और विद्यालय तक पहुँचना बेहद कठिन होता था। खेतों से उपज को शहर तक पहुँचाने में घंटों लग जाते थे और कई बार मरीजों को समय पर उपचार नहीं मिल पाता था। अब स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनी इस नई डामरीकृत सड़क ने गाँव को सीधे मंडला शहर से जोड़ दिया है। अब ग्रामीणों को बाजार, अस्पताल और विद्यालय तक पहुँचने में न केवल समय की बचत हो रही है, बल्कि परिवहन भी आसान और सुलभ हो गया है। ग्रामवासियों का कहना है कि इस सड़क ने उनके जीवन को वास्तव में “आसान” बना दिया है। ग्रामवासी श्री बिसेन बताते हैं पहले बारिश में गाँव बाहर की दुनिया से कट जाता था, अब हर मौसम में सड़क चालू रहती है। बच्चे स्कूल नियमित जा रहे हैं और हम अपनी फसल को बिना परेशानी के मंडी तक पहुँचा पा रहे हैं। सड़क निर्माण से शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और कृषि क्षेत्र में स्पष्ट सुधार देखा गया है। अब एम्बुलेंस सीधे गाँव तक पहुँच सकती है, छात्र समय पर स्कूल पहुँचते हैं और ग्रामीण उत्पाद अब शहर के बाजारों में बेहतर दाम पर बिक रहे हैं।

ग्रामीण विकास की दिशा में बड़ा कदम

ग्राम पंचायत जारगी और चिरईपानी के बीच यह मार्ग न केवल भौतिक दूरी को कम करता है, बल्कि विकास की नई संभावनाएँ भी खोलता है। यह सड़क ग्रामों को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो रही है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के इस सफल क्रियान्वयन ने यह सिद्ध कर दिया है कि मजबूत बुनियादी ढाँचा ही ग्रामीण विकास की नींव है। “जारगी से चिरईपानी मार्ग” अब सिर्फ़ एक सड़क नहीं, बल्कि यह उस बदलते भारत की मिसाल है जहाँ हर गाँव विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button