जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस के विद्यार्थियों को पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत कराया पेंच भ्रमण : संरक्षण का दिलाया संकल्प

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

सिवनी यश भारत:-जिला मुख्यालय के शासकीय प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस की इको-क्लब इकाई के माध्यम से ऐप्को द्वारा संचालित पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय की विभिन्न कक्षाओं में अध्यनरत विद्यार्थियों को पेंच नेशनल पार्क का भ्रमण कराया गया। प्राचार्य डॉ. रवि शंकर नाग के संरक्षण में एवं इको क्लब प्रभारी डॉ. पूनम अहिरवार के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को प्राकृतिक वातावरण की जानकारी दी गई।प्राचार्य ने बताया कि भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रकृति को नजदीक से समझने का अवसर प्रदान करने के साथ-साथ पर्यावरण, वन्य जीव संरक्षण, अपनी जिले की जैव-विविधता को समझने एवं उसके संरक्षण हेतु प्रेरित करना रहा।

पेंच नेशनल पार्क भ्रमण के दौरान वन विभाग के फॉरेस्ट रेंज अधिकारी राहुल उपाध्याय द्वारा पेंच नेशनल पार्क की भौगोलिक स्थिति उसका इतिहास उसके अंतर्गत आने वाले कोर जोन, बफर जोन की जानकारी के साथ-साथ पार्क में पाई जाने वाले जीव-जंतु, पेड़ पौधों की विभिन्न प्रजातियों की संख्या एवं उनके संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों, प्राकृतिक बांध बनाने के तरीकों की जानकारियां विद्यार्थियों के साथ साझा की गई। विद्यार्थियों से वन्य जीव संरक्षित रखने में सहभागिता करने की अपील भी की गई। वन विभाग द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने सहभागिता की और इनाम प्राप्त किये। तत्पश्चात छात्राओं को वन विभाग द्वारा सफारी की सुविधा उपलब्ध कराई गई जिससे विद्यार्थियों को जैव विविधता और वन्य जीवों को उनके प्राकृतिक आवास में करीब से देखने उनके व्यवहार और क्रियाकलापों के बारे में जानने का अवसर प्राप्त किया।

 

सफारी के दौरान विद्यार्थियों ने वनस्पति की बहुत सी प्रजातियों के साथ-साथ वन्यजीवों की विभिन्न प्रजातियां जैसे चीतल, सांभर, नीलगाय, हाथी, तेंदुआ, मोर, बायसन और प्रवासी पक्षियों को करीब से देखा। सफारी के दौरान विद्यार्थी काफी उत्साहित नजर आए और उन्होंने अवसर का लाभ उठाते हुए वन्य जीवों की करीब से सुंदर फोटोग्राफी की। प्राकृतिक भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सहायक के रूप में महाविद्यालय से एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो.गनेश कुमार मंतारे ,सौरभ सोनी एवं मनीषा सोनेकर की उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button