
जबलपुर, यशभारत। कोरोना योद्धा के आदेश स्थगित किए जाने के विरोध में ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायक सचिवों ने प्रदेश में आज से हड़ताल शुरू कर दी है। सचिव संगठनों का कहना है कि उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।
मप्र सचिव संगठन के कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि मध्यप्रदेश पंचायत सचिव/सहायक सचिव संयुक्त संगठन के आव्हान पर सरकार के सौतेले व्यवहार के कारण पंचायत सचिवों व सहायक सचिवों को कोरोना योद्धा के आदेश निरस्त,स्थगित करने के विरोध में आज से मंदसौर सहित प्रदेश के समस्त जिले के भी सभी सचिव,सहायक सचिव काम पर नहीं करेंगे। अत: प्रदेश संगठन के निदेर्शानुसार जब तक कोरोना योद्धा घोषित नही होते तब तक या संगठन के आगामी संयुक्त निर्णय तक जिले का कोई भी सचिव/सहायक सचिव पंचायत में काम नही करेंगे।