प्रदेश के वकील हड़ताल पर: नहीं की पैरवी, परेशान हुए कोर्ट पहुंचने वाले लोग

जबलपुर, यशभारत। पार्किंग में वाहन नहीं खड़े होने को लेकर वकीलों ने एक बार फिर हड़ताल शुरू कर दी है। इस बार हड़ताल में प्रदेश भर के अधिवक्ता शामिल है। जबलपुर जिला अदालत में गेट नंबर एक से वकीलों के वाहनों पर लगाई गई रोक और उनके धरने के बाद गिरफ्तारी के विरोध में प्रदेश भर के अधिवक्ता आज न्यायिक कार्यंसे विरत रहे। अधिवक्ताओं का तर्क है कि गेट बंद करना और फिर पुलिस से गिरफ्तार कराना हठधर्मिता है।
अधिवक्ता आरके सैनी के मुताबिक 5 अक्टूबर को वकील शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पांच थानों का बल बुलाकर उन्हें गिरफ्तार कराया गया। इस कृत्य से अधिवक्ताओं में रोष है। आज पूरे एमपी के अधिवक्ता इस घटना के विरोध में न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।

ये था मामला
जिला कोर्ट में गेट नंबर एक से प्रवेश रोके जाने पर 05 अक्टूबर को वकील धरने पर बैठ गए थे। उसी दौरान प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश नवीन कुमार सक्सेना की कार पहुंची तो वकीलों ने रोक ली थी। मजबूरन उन्हें पैदल ही भीतर प्रवेश करना पड़ा था। नाराज जिला सत्र न्यायाधीश ने इसकी शिकायत एसपी-कलेक्टर से कर दी थी। इसके बाद पांच थानों का बल मौके पर पहुंचा और अधिवक्ताओं को गिरफ्तार कर लिया था। बड़ी संख्या में वकीलों ने मौके पर ही गिरफ्तारी दी थी। बाद में सभी को छोड़ दिया गया था।