प्रदेश के कई जिलाें में लागू है आचार संहिता, इसलिए उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू का ग्वालियर दाैरा रद्द

ग्वालियर, । उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू की 12 अक्टूबर को ग्वालियर की प्रस्तावित यात्रा रद्द हो गई है। वे शहर में निजी विश्वविद्यालय एवं प्रशासन द्वारा आयाेजित कार्यक्रम में शामिल हाेने के लिए आ रहे थे।
दरअसल प्रदेश के कई जिलाें में उपचुनाव हाे रहे हैं। जिसके चलते आदर्श आचार संहिता लागू हाे गई है। उप राष्ट्रपति नायडू के ग्वालियर दाैरा निरस्त हाेने का कारण आचार संहिता लागू हाेना बताया जा रहा है। हालांकि ग्वालियर जिले में आचार संहिता लागू नहीं है। गाैरतलब है कि उप राष्ट्रपति के आगमन की सूचना मिलने के बाद निजी विश्वविद्यालय एवं प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी थीं। प्रशासन के कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति के अलावा राज्यपाल, सीएम एवं अन्य अतिथि भी थे, लेकिन निजी यूनिवर्सिटी का कार्यक्रम जरूर प्रभावित हाे सकता है।
निशुल्क सहायक उपकरण के लिए पंजीयन शिविर 13 सेः राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत वरिष्ठजनों को निशुल्क सहायक उपकरण तथा कान की मशीन, छड़ी एवं चश्मे प्रदान किए जाने हैं। इसके लिए परीक्षण शिविर 13 अक्टूबर से सभी जनसेवा केंद्रों पर लगाए जाएंगे। वरिष्ठ नागरिक पंजीयन अपने निकटतम जनसेवा केंद्र पर जाकर करा सकते हैं। नोडल अधिकारी जनकल्याण पूर्वी अग्रवाल ने बताया कि वरिष्ठों को आवश्यक दस्तावेज लाने होंगे। इनमें बीपीएल कार्ड, सीनियर सिटीजन पेंशन कार्ड, मनरेगा कार्ड आदि शामिल हैं।