प्रदेश की अदालतों में कल पैरवी नहीं करेंगे वकील : जबरन की जा रही कार्रवाईयों के विरोध में मनाएंगे प्रतिवाद दिवस

जबलपुर,यशभारत। पुलिस की कार्रवाईयों के चलते कल पूरे प्रदेश की अदालतों में वकलों द्वारा पैरवी नहीं की जाएगी। जिसके चलते एमपी बार कॉन्सिल कल, 24 फरवरी को प्रतिवाद दिवस मनाएगा।
एमपी स्टेट बार कौंसिल के प्रतिवाद दिवस के आह्वान पर 24 फरवरी को कोई भी वकील राज्य की किसी भी अदालत में पैरवी करने नहीं जाएगा। यह कदम हाई कोटज़्, जिला, तहसील व राजस्व न्यायालयों में वकीलों को हो रही विभिन्न परेशानियों को गंभीरता से लेकर उठाया गया है।
जानकारी अनुसार वकीलों ने बताया कि पिछले कुछ समय से जबलपुर सहित राज्य के विभिन्न जिलों व तहसीलों से वकीलों की शिकायतें सामने आ रही हैं। जिनके अनुसार वकीलों को व्यवसायिक कठिनाई हो रही है। इसके अलावा वकीलों पर हमले हो रहे हैं। उनके ऊपर झूठे मुकदमे दर्ज हो रहे हैं। लिहाजा, स्टेट बार इस सिलसिले में हस्तक्षेप करे। इस मांग को पूरा करते हुए स्टेट बार ने एक दिवसीय प्रतिवाद दिवस मनाने का निर्णय लिया है। इस दौरान सभी अदालत परिसरों में वकील शांतिपूर्ण तरीके से एकत्र होंगे। रैली की शक्ल में पीठासीन अधिकारियों के समक्ष पहुंचेंगे और ज्ञापन सौपेंगे।