प्रतीक्षालय में गंदगी : सडक़ पर हो रहा बसों का इंतजार, झिंझरी मोड़ के पास बने यात्री प्रतीक्षालय के हाल-बेहाल
कटनी, यशभारत। झिंझरी मोड के पास बने यात्री प्रतीक्षालय के हाल बेहाल हो गए हैं। यहां नियमित रूप से सफाई नहीं होने की वजह से प्रतीक्षालय में चहुंओर गंदगी का आलम है और लोगों को सडक़ों पर खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी बारिश के समय होती है, जब बारिश होती है, तब लोग यहां से वहां अपने आपको बारिश के पानी से बचाते हुए आसानी से देखे जा सकते हैं। ऐसा लगता है कि जब से यात्री प्रतीक्षालय बना है, तब से आज तक इसकी सुध नहीं ली गई।
क्षेत्र के दुकानदारों का कहना है कि जब से यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण हुआ है, तब से लेकर आज तक न तो इसका रंग रोंगन हुआ है और न ही नियमित रूप से सफाई होती है। देखरेख के अभाव में अब यात्री प्रतीक्षालय की स्थिति दिनों दिन जर्जर होती जा रही है। जर्जर होने के चलते अब ये खंडहर से कम नहीं लगता है। मुसाफिरों का कहना है कि झिंझरी से बिलहरी और जबलपुर की ओर जाने वाली बसें यहां रूकती है। बसों का इंतजार खुले आसमान के नीचे करना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी गर्मी और बरसात के मौसम में होती है। गर्मी में जब तेज धूप होती है, तब पेड़ की छांव का ही सहारा होता है, जबकि बारिश के समय दुकान या पेड़ के नीचे खड़े होना पड़ता है और इसी समय यदि बस आ जाती है तो बारिश के पानी में भीगने के अलावा और कोई रास्ता नहीं रहता। क्षेत्र के दुकानदारों के साथ ही मुसाफिरों ने जिला प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारियों का ध्यान इस ओर दिलाते हुए यात्री प्रतीक्षालय के रंग-रोंगन और नियमित रूप से साफ सफाई की मांग की है।