इंदौरग्वालियरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

प्रतिज्ञा पदयात्रा में बोले राहुल : हिंदू सच्चाई फैलाते हैं, हिंदुत्ववादी नफरत फैला रहे हैं

WhatsApp Icon
Join Application

हार के बाद अमेठी में पहली जनसभा संबोधित कर रहे राहुल गांधी ने कहा कि उनको जनता ने राजनीति सिखाई। उन्होंने कहा, ‘मैं आपका धन्यवाद देता हूं। आज एक तरफ हिंदू खड़े हैं, जो सच्चाई फैलाते हैं। दूसरी तरफ हिंदुत्ववादी खड़े हैं, जो नफरत फैला रहे हैं’।

राहुल ने कहा कि देश के सामने दो सवाल हैं। पहला बेरोजगारी और दूसरा महंगाई। जब इस पर सवाल किया जाता है तो प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जवाब नहीं देते हैं। ये नहीं बताते कि रोजगार क्यों नहीं मिल रहा है। पीएम मोदी इसका जवाब नहीं देंगे। अमेठी पहुंचे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने जगदीशपुर चौक से प्रतिज्ञा पदयात्रा शुरू कर दी है। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी तीन काले कानून लाए। पहले कहा कि कानून किसानों के हित में हैं। एक साल किसान धरने पर रहा। अब कह रहे माफी मांग रहा गलती हुई। लोकसभा में कहा एक भी किसान नहीं मरा है।नोटबंदी और जीएसटी का फायदा किसानों को, दुकानदारो को नहीं मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button