जबलपुरमध्य प्रदेश
पैसों के विवाद में दोस्त ने दोस्त को पीट-पीटकर किया अधमरा

जबलपुर, यशभारत। रांझी के आजाद नगर में मंगलवार की दरमियानी रात दो दोस्तों के बीच पैसों को लेकर हुई तीखी झड़प में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया।
जानकारी अनुसार अमित बाबू यादव 27 साल पिता लक्ष्मण प्रसाद आजाद नगर, रांझी का रहने वाला है। पीडि़त ने बताया कि आरोपी आसिफ खान ने पैसों को लेकर उससे झगड़ा किया। आरोपी दारु पीने के लिए पैसों की डिमांड कर रहा था। जब उसने पैसे नहीं दिए तो गालीगलौच की और जमकर मारपीट की। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर, मामला दर्ज कर जांच में लिया है।