पैदल जा रहे वृद्ध को एक्टिवा सवार ने मारी टक्कर : बीच रोड खुल गया सिर, मौत
एक्टिवा सवार आरोपी के खिलाफ मर्ग जांच के बाद मामला दर्ज, जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। अधारताल थाना अंतर्गत धनी की कुटिया मेन रोड में पैदल जा रहे वृद्ध को बेकाबू एक्टिवा सवार चालक ने सीधी टक्कर मार दी थी। हादसे के दौरान वृद्ध रोड से उछलकर करीब दस फिट दूर जा गिरा। जिसे सिर में गंभीर चोट आई। जिसके बाद आनन-फानन में घायल को एम्बुलेंस से मेडिकल में भर्ती किया गया। जहां इलाज के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग जांच के बाद चिकित्सकीय रिपोर्ट के आधार पर गैर इरातदन हत्या का मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रमेश लोधी पिता स्वर्गीय हरीसिंग लोधी 64 वर्ष खेरमाई मंदिर अधारताल का निवासी था। विगत दिनों एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसएम 1711 के चालक ने धनी की कुटिया मेन रोड में पैदल जा रहे वृद्ध को सीधी टक्कर मार दी। दुर्घटना में वृद्ध के सिर लहूलुहान हो गया। जिसके बाद परिजनों ने रोड से उठाकर घायल को तत्काल 108 से अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान वृद्ध ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला कायम कर, आरोपी एक्टिवा चालक को तलाश करने में जुटी है।