यश भारत, डिंडोरीl डिंडोरी जिले के बजाग थाना मुख्यालय में विगत दिनों एक महिला की पेड़ पर लटकी हुई लाश मिली थी जिसकी शिकायत बजाग थाने में की गई Iवहीं मामले में मृतक के भाई राजेन्द्र यादव ने एस पी को आवेदन देते हुए आरोप लगाया है कि मृतक और उनके पति का घर पर विवाद हुआ था और इसके बाद दूसरे दिन उसकी बहिन की लाश फांसी में लटकी मिली, जिसकी शिकायत थाना में होने के बाद मौके पर डाक्टर और पुलिस कर्मी पहुंचे, और आवेदक ने आरोप लगाया है कि पीएम नहीं किया गया तथा मामला निपटाया और विरोध करने पर डांटा जा रहा था। इस पूरे मामले को पूरे डिटेल्स और गवाहों के साथ शिकायत की है कि मृतक की हत्या को आत्महत्या बनाने की कोशिश की जा रही है वहीं मामले की एसपी से शिकायत की गई है इसके बाद जांच के लिए निर्देशित किया है।
इनका कहना है …
मामला संज्ञान में आया है आरोप की जांच की जायेगी और जांच उपरांत उच्चाधिकारियों के निर्देश से कार्यवाही करेंगे l
शिवलाल मरकाम, थाना प्रभारी बजाग
Back to top button