जबलपुरमध्य प्रदेश
पेंटीनाका से गोराबाजार तक चला बुलडोजर : 150 से अधिक अतिक्रमण जमीदोज …..देखें वीडियो…..

जबलपुर, यशभारत। अतिक्रमणों ने शहर की सुंदरता को ग्रहण लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। जिसके चलते आज शुक्रवार को पेंटीनाका से गोराबाजार तक करीब 150 कच्चे, पक्के अतिक्रमणों को जमीदोज किया गया।
कैंट बोर्ड के द्वारा पेंटीनाका से गोराबाजार तक सड़क किनारे वर्षों से जमे स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। हालांकि अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को लेकर कई जगह विवाद की स्थिति भी बनी।जिसके कारण भारी बल में पुलिस अमला भी तैनात रहा। गौरतलब है पेंटीनाका से गोरा बाजार तक सड़क पर सब्जी, फल सहित व्यापारियों के द्वारा सड़क पर कब्जा कर लिया गया था।