जबलपुरमध्य प्रदेश
पेंच नेशनल पार्क से भटककर एक तेंदुआ अपने दो शावकों के साथ रहवासीय क्षेत्र में घुसा : दहशत का माहौल ; वन विभाग कर रहा सर्चिंग
नरसिंहपुर|जिले के गोटेगांव तहसील के महगुवां सर्रा गांव में पेंच नेशनल पार्क से भटककर एक तेंदुआ अपने दो शावकों के साथ घुस आया है। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीमें सक्रिय हो गईं हैं। गांव में मुनादी कराकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
महगुवां मेन रोड पर तेंदुए ने एक व्यक्ति पर हमला करने की कोशिश की थी, जो लाठगांव से अपने गांव लौट रहा था। तेंदुए ने उस पर अचानक हमला किया। लेकिन, ग्रामीण ने किसी तरह अपनी जान बचा ली।
इसके बाद उसने गोटेगांव थाने में सूचना दी। इसके बाद वन विभाग को भी सूचित किया गया। देर रात पुलिस और वन विभाग की टीमों ने गांव के आसपास सर्चिग की। लेकिन, तेंदुआ नहीं मिला।