सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं सागर के पूर्व सांसद नंदलाल चौधरी का आज भोपाल में इलाज के दौरान निधन हो गया है। 94 वर्षीय स्व नंदलाल जी चौधरी पेशे से अधिवक्ता और राजनीति में सुचिता की राजनीति करने वाले बेहद सहज और सरल व्यक्तित्व के धनी थे। उनके निधन का समाचार सभी कांग्रेसजनों समेत सभी वर्गों को स्तब्ध करने वाला है।
बाबूजी के नाम से विख्यात रहे दिवंगत नंदलाल चौधरी ने 1984 से 1989 तक लोकसभा में सागर से सांसद के तौर पर प्रतिनिधित्व किया है। वे 1962 से 1967 तक खुरई विधानसभा से विधायक भी रहे हैं। बेहद सरल, सहज, मिलनसार व्यक्तित्व के धनी नंदलाल जी चौधरी पिछले कुछ समय से भोपाल के अपोलो अस्पताल में चिकित्सारत थे जहां इलाज के दौरान उनका दुखद निधन हो गया। वे जिले में सुचिता की राजनीति के लिए जाने जाते थे है। प्रदेश कांग्रेस महासचिव रेखा चौधरी, जिला ग्रामीण अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मुहासा, शहर अध्यक्ष महेश जाटव, पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक समेत कई कांग्रेसजनों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
दिवंगत बाबूजी नंदलाल चौधरी का अंतिम संस्कार रविवार को नरयावली नाका मुक्तिधाम पर किया जाएगा। उनकी शवयात्रा सुबह 11 बजे भैंसा स्थित निवास से सदर, भगवानगंज होते हुए अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम पहुंचेगी।
Back to top button